रामपुर बघेलान विधानसभा के ग्रामपंचायत महिदल के सरपंच मुनेन्द्र पाण्डे के नये भवन (वाइट हाउस) के उद्घाटन समारोह में शुभकामनाएं देते पूर्व जनपद उपाध्यक्ष बालेश त्रिपाठी एवं साथीगण
सत्ता बदलो संविधान बचाओ यात्रा के सतना आगमन पर यात्रा के मुखीया कांग्रेश पार्टी के वरिष्ट नेता पूर्व मंत्री व राज्य सभा सांसद माननीय राजमणि पटेल द्वारा लिये गये संकल्प को पूरा करने की दिशा में कदम से कदम मिलाते रामपुर बघेलान के पूर्व जनपद उपाध्यक्ष बालेश त्रिपाठी ने उद्देश्य को सफल बनाने किया जनमानस से आह्ववान